सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या आप जानते हैं पैकिंग आटे के नुकसान?

 अगर आप भी पैकिंग आटा खाने के शौकीन है तो सोच लीजिये, कहीं आप अपना स्वास्थ्य ठीक रखने में कोई लापरवाही करने की शुरुआत तो नही कर रहे। और अगर आप काफी समय से ऐसा कर रहे हैं तो आपको ध्यान देने की ज़रूरत है।

पैकिंग आटा : -

एक प्रयोग करके देखें गेहूं का आटा पिसवा कर उसे 2 महीने स्टोर करने का प्रयास करें,आटे में कीड़े पड़ जाना स्वाभाविक हैं,आप आटा स्टोर नहीं कर पाएंगे। तो फिर पैकिंग आटा क्यों खराब नही हो पाता क्या कभी सोचा है? 

ऐसा एक केमिकल है जिसका नाम हैं - बेंजोयल परऑक्साइड

 ये केमिकल ' फ्लौर इम्प्रूवर ' भी  कहा जा सकता है। इसकी पेरमिसीबल लिमिट 4 मिलीग्राम है, लेकिन आटा बनाने वाली कम्पनी 400 मिलीग्राम तक ढालती है।  

कारण क्या है? 

आटा खराब होने से लम्बे समय तक बचा रहे। इससे किडनी पर बेहद खतरनाक असर पड़ता हैं। इसलिए हो सके तो गेंहू पिसवा कर ही लेना चाहिए।  

-आटा खराब होने का समय या यूं कहें कि कितने दिन तक आटा पिसवा कर हम रख सकते हैं जिससे वह खराब न हो। 

1- सर्दी या ठंडे मौसम में एक महीने तक आटा रखा जा सकता है।    

2-  गर्म मौसम या गर्मी  के समय पर 20 दिन तक ही आटा स्टोर करना चाहिए।   

 3- और  रही बारिश के मौसम की बात तो इस मौसम में नमी ज़्यादा होती है जिस कारण आटा जल्दी खराब हो सकता हैं इसलिए बारिश में 15 दिन तक ही आटा रखा जा सकता हैं। 


नोट- यह सिर्फ शिक्षित करने के माध्यम से हैं।





टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

घने बाल कैसे पाएं

आज कल के दौर में जितनी मिलावट खाने में मिलती हैं उतनी मिलावट अब हवा में भी मिलती हैं जिससे हमें शरीर के हर हिस्से पर फ़र्क पड़ता हैं। उनमें से एक हमारे बाल भी हैं हम सभी जानते हैं अगर बालो की केअर न कि जाए तो बाल गिरना शुरू कर देते है जल्दी ही सफ़ेद होने लगते हैं या फिर गंजापन भी दिखने लगता हैं तो आइए इन सब को वक़्त रहते ही रोका जाए ।  लेकिन कैसे किस तरह ये सब बोलने की ज़रूरत नही है बस थोड़ी सी मेहनत तो देखो लगेगी ही ज़्यादा कुछ नही करना बस थोड़ा अपनी खाने पर ध्यान देना हैं। हमारा हर एक बाल प्रोटीन से बना है अगर इसकी कमी होती हैं तो सबसे पहले हमारे बालों पर ही इसका असर दिखता है। तो सबसे पहले हमें अपने खाने में प्रोटीन को शामिल करना है जितना हो हेल्दी खाना खाना है और साथ ही आँवला को भी खाने में शामिल करना है इसे आप कच्चा या फिर उबाल कर कहा सकते हैं। आँवला में बालों की ग्रोथ को अच्छा करने के तत्व पाए जाते हैं।  तो चलिए अब ज़रूरी काम शुरू करते हैं। 1-  सरसों का तेल  2-  आँवला कच्चा 3-  मेथी दाने 4-  कलौंजी     सरसो के तेल को गर्म करना हैं अगर बर्तन ...

डार्क नेक (काली गर्दन) से है परेशान तो झट से करें साफ़

डार्क नेक (काली गर्दन) अगर आपको शर्मिंदगी महसूस कराती हैं। जिससे कि आप कई बार अपनी गर्दन साफ़ करने के चक्कर मे उसे बहुत ज़्यादा रगड़ देते हैं। जिसकी वजह से गर्दन पर चोट जैसा निशान बन जाता है ओर इससे अर्थ का अनर्थ हो जाता हैं लेकिन आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है आपके लिये बहुत आसान सा घरेलू नुस्ख़ा हैं जो आप इस प्रकार से अपनी गर्दन को साफ़ करने पर कर सकते हैं।  जिससे कोई केमिकल भी यूज़ नही करना पड़ेगा और आपका काम भी हो जाएगा।   1- कॉफ़ी पाउडर -1 चम्मच 2- हल्दी -1/4 चम्मच 3- दही -1 चम्मच 4- मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच सभी सामग्री को मिक्स करके साफ़ गर्दन पर लगायें ओर 15 मिनट के लिये लगा रहने दे।  उसके बाद  सादे पानी से धो दें फिर साफ तौलिये से गर्दन को अच्छे से सुखाएं ओर आप पाएंगे कि अब आपकी गर्दन पहले से ज़्यादा साफ़ ओर चमक रही हैं। लेकिन कई लोगो की गर्दन हार्मोन्स बदलने की वजह से भी काली हो जाती हैं जिससे कि उसपर इस तरह के नुस्ख़े काम नही करते।  नतीजा वे लोग निराश हो जाते है कि ऐसा क्यू होता हैं। तो आप अपनी गर्दन को साफ करने के लिये किसी स्किन स्पेशलिस्ट को भी दिखा सकते है...

चेहरे पर नूर लाएं, पर कैसे?

 समय की रफ़्तार के साथ आज के दौर में हर कोई टाइम बचाना चाहता हैं। फिर चाहे वो टाइम अपने लिए  हो या फिर किसी ओर के लिए हो। तो आज हम बहुत बढ़िया जानकारी लाये हैं सिर्फ आपके लिए जो आपके चेहरे का खोया हुआ नूर वापिस ही नही लाएगा बल्कि आपके चेहरे को चाँद की तरह खिल जाने पर मजबूर भी कर देगा दुविधा में पड़ गए ना। आप आपको ज़्यादा कुछ नही करना हैं।  बस सिर्फ एक चीज़, हाँ सिर्फ एक ही चीज़ लेनी हैं। ज़्यादा सोचिये मत आप सोचेंगे सिर्फ एक चीज़ से चेहरे पर नूर आजायेगा चेहरा चाँद की तरह चमक उठेगा तो हाँ।  1-  शुद्ध नारियल तेल। नारियल तेल को नाभि में रात के समय 2 से 3 बून्द डालना हैं। रोज़ ऐसा करने से आप देंखेंगे की एक हफ़्ते के अंदर आपका चेहरा चमकने लगा हैं। ओर आपकी पड़ोसन आपसे ज़रूर पूछेगी कि आपने चेहरे पर क्या यूज़ किया हैं। तो शुरू हो जाइये। और तो ट्राय करे और दूसरों को भी बताएं।