सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

How loose Belly fat: बेडोल पेट को देखकर आती है शर्म? तो पेट की चर्बी को करें इस तरह कम।

मोटापा आज के युग में काफ़ी आम हो गया हैं, जिसको देखो उसी का पेट बड़ रहा है।  ये सिर्फ़ ओवरइटिंग से ही नहीं बल्कि हमारे रोजमर्रा के काम के तरीकों के कारण भी है। 

जैसे सुबह खाली पेट गुनगुना पानी ना पीना बल्कि पानी ही कम पीना,

- हेल्दी ना खाकर फैटी फूड खाना,

- जरूरत से ज़्यादा खाना खाना,

- खाने में प्रोटीन की मात्रा को शामिल ना करना,

- योग व्यायाम ना करना,


सबसे पहले हमको हमारा सुबह का रूटीन ठीक करना चाहिए।
आइए आज आप अपनी दिनचर्या  ठीक करिए इन तरीकों से,



बेली फैट कम करें ।


सुबह -

- सुबह उठते ही खाली पेट पानी पिए 3-4 गिलास।

- पेट साफ होने के बाद योग व्यायाम करे।  किसी भी तरह के मोटापे को कम करने के लिए कार्डियो एक्सरसाइज बहुत अच्छा ऑप्शन है।
कार्डियो एक्सरसाइज से आप बहुत जल्द फ़र्क देखेंगे।

- दूध ले, ग्रीन टी या जूस।

- इसके बाद आप कोई भी फ्रूट खाए या घर पर ही फ्रूट जूस पिए।

- फिर आप कोई हेल्दी नाश्ता करें जिसमें फैट न हों, जैसे पोहा, उपमा, उत्तपम, प्लेन ओट्स, बेसन का चीला और इडली।  इस सभी को आप अपने नाश्ते में शामिल कर सकते है। और एक हेल्दी नाश्ता एंजॉय कर सकते है।
 
दोपहर-

- दोपहर के समय 2रोटी मलका मसूर की दाल, एक कटोरी चावल, सब्जी और दही लें।

- खाने के थोड़ी देर बार आप सलाद या फ्रूट खा सकते है।

शाम- 

- शाम होते ही अगर तेज भूख लगती है तो एक अंडे का आमलेट/ ड्राई फ्रूट्स खा सकते है।  इससे आपको एनर्जी मिलेगी।

- चाय या कॉफी ना ले तो ज्यादा बेहतर है।

रात -

- रात के खाने में कुछ हल्का खाया जा सकता है। जैसे दाल, दलिया, खिचड़ी,  इसमें आप ढेर सारी सब्जी डाल कर खा सकते हैं।  जिससे पेट भी भर जाएगा और जल्दी भूख भी नहीं लगेगी। 

- खाना खाने के थोड़ी देर बाद थोड़ा सैर पर जाएं जिसे खाना हज़म हो जाएं। 

- सोने से पहले 1 गिलास दूध ज़रूर लें।

इसी तरह आप अपनी दिनचर्या को ठीक करके। अपने फैट को कम कर सकते हैं ।

विशेष -  इन सभी बातों पर अमल करने से शरीर पर एक्स्ट्रा फैट कम होगा ही साथ ही पेट की चर्बी भी बहुत जल्दी कम होना शुरू हो जाएगी।  लेकिन इन सभी पहलू को आप आजमाने के साथ ही ये ज़रूर याद रखें  की अगर आप शुगर यानि मीठे के शौकीन हैं तो इसी वक्त उसे छोड़े वरना ये सब करना बेकार हैं। जहां अपने मीठा खाया वहीं आपका वजन बढ़ना शुरू हो जाएगा।  साथ ही जितना हो सके उतना पानी पिए।  ज़्यादा से ज़्यादा पानी पीने से शरीर के फैट को कम करने का काम जल्दी शुरू हो जाता है। 

 नोट-  अगर आप मांसाहारी है तो चिकन, चिकन ब्रेस्ट भोजन में शामिल कर सकते है जिससे आपको प्रोटीन ज़्यादा मिलेगा।  ख़ास बात का ध्यान रखिए अगर आप सुबह गुनगुने पानी की जगह अर्जुन की छाल का पानी  पियेंगे तो आपकी पेट की चर्बी बहुत तेज़ी से कम होगी। 

अच्छे रिज़ल्ट के लिए आप रात को अर्जुन की छाल को पानी में भिगोकर रख दे सुबह उसी पानी को गर्म करके पी लिजिए। 
बाक़ी आपको पूरा रूटीन यही करना हेयर फिर देखिए 10 दिन के बाद आपको फ़र्क दिखना शुरू हो जाएगा। 


 सुझाव-  अर्जुन की छाल लेने से पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर से संपर्क करें।  ये आपको बताएंगे की यह आपको किस तरह लेना हैं भी या नहीं।


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाभि में तेल डालने के अचूक फ़ायदे

 नाभि में तेल लगाने को हमारे घर के बुजुर्ग अक्सर ही हमे कहते हैं लेकिन हम कभी तेल लगाते हैं तो कभी नहीं। लेकिन अगर आपने इसके फ़ायदे जान लिए तो आप खुद तो लगाएंगे ही साथ ही अपने से जुड़े हर व्यक्ति को बताएंगे। तो अगर आप तेल को नाभि लगाने चाहते हैं तो ये जानना ज़्यादा ज़रूरी है कि किस तेल से का लाभ मिलता हैं। वैसे नाभि में तेल लगाना ओर नाभि के आसपास मालिश करना इससे कई बीमारी ठीक होती हैं।  अगर आपको ये बात नहीं पता थी तो ये जान लें की ऐसा मुमकिन हैं नाभि चिकित्सा के कारण ये संभव है। तो आइए जल्दी से जान लेते है नाभि में तेल डालने के फ़ायदे। बादाम - अगर आपके चेहरे पर टेंशन दिखती है या आपका चेरा मुरझाया हुआ रहता हैं तनाव रहता हैं सिर दर्द रहता है तो आप बादाम का तेल नाभि में लगाये यह दिमाग तेज भी करता है ओर साथ मे अगर आपको थकावट रहती हैं तो वो भी कम करता है।  जैतून- जिन लोगो को मोटापा खत्म करना है ये उनके लिए रामबाण है सिर्फ आपको जैतून का तेल नाभि में लगाकर नाभि के आसपास हल्के हाथों से मालिश करनी है। ओर अगर आपके जोड़ो में दर्द है तो भी आपके लिए बहुत फायदेमंद है।।     ...

क्या आपने चुना अपने स्किनटोन के मुताबिक लिपस्टिक का शेड?

 मेकअप करने में हर महिला माहिर है लेकिन जब लिपस्टिक के शेड की बात आती है। तो हर कोई महिला इसी दुविधा में पड़ जाती है कि कौनसी लिपस्टिक उनपर फ़बेगी। क्योंकि हमारे स्किनटोन के हिसाब से ही हमे लिपस्टिक का चुनाव करना चाहिए क़्योंकि जो लिपस्टिक हमारी खूबसूरती को बड़ा सकती है उसी के ग़लत चुनाव से हमारी खूबसूरती को बेहद खराब भी कर सकती है। और एक अच्छे लुक के लिए या यूं कहें कि एक हसीन लुक के लिए लिपस्टिक का चयन स्किनटोन के हिसाब से ही होना चाहिए। साफ़ रंग- रंग साफ़ है तो आप हल्के कलर की या न्यूड कलर की लिपस्टिक का यूज़ करें और साथ ही आपका आँखों का मेकअप लाइट है तो आप डार्क कलर यूज़ करे। गेंहुआ रंग- अगर आपका रंग गेंहुआ है तो आप डार्क कलर यूज़ करे जैसे ऑरेंज, रेड जिससे आपका स्किन टोन ओर ज़्यादा निखरकर आएगा। साँवला रंग- सांवला रंग बहुत ही आकर्षक रंग होता हैं। इसपर आप डार्क कलर की लिपस्टिक लगाए जैसे महरून, डार्क ब्लाऊन, डार्क पिंक ये कलर आप पर काफी सूट करेंगे। नोट- किसी भी विशेषज्ञ से प्रेरित नही है। यह सिर्फ शिक्षित करने के माध्यम से बताया गया है।

काले बाल चाहते हैं? तो ये ज़रूर देखें।

बालों को करें काला  सफ़ेद बालो को कलर करके अगर आपकी हिम्मत जवाब दे चुकी है। तो ये नुस्ख़ा सिर्फ आपके लिए ही हैं। अब चाहे आपको ये लगे कि आपकी उम्र बड़ गयी हैं अब कुछ फ़ायदा नही होगा तो ये भी एक गलतफहमी है। चलिए बालों को करें काला बिना किसी कलर या कैमिकल के सिर्फ दो चीजों से वो भी कुछ ही महीनों में, तो देर न करे और जल्दी से शुरू हो जाए।  क्योंकि अब और देर करने पर शायद आपको कैमिकल से ही बाल काले करने पड़े।  1-  नारियल तेल 2-  मेथी दाना अब आपको सिर्फ नारियल तेल को गर्म करना हैं, उसके गर्म होते ही मेथी दाना तेल में डाल कर काला करना है।  फिर आपको बस गैस बंद करके तेल ठंडा करना है। और किसी खाली बोतल में डाल कर उपयोग करना हैं। ये तेल आपको हफ्ते में कम से कम 3 बार जरूर लगाना हैं  जिससे बालो को सही पोषण मिल सकें। और बालो में नमी भी बनी रहे।  इसी के कारण बालों में काला रंग आना शुरू हो जाएगा। नोट - गर्मी के मौसम में तेल लाभ करेगा लेकिन सर्दी में इससे आपको सर्द की शिकायत हो तो ये उपाय सिर्फ गर्मी के मौसम में ही करे।