सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

De Tan पैक से चेहरे पर ये क्या हुआ

अगर आप भी डी-टेन पैक घर पर बनाकर लगाना चाहते है। अगर आप भी डी-टेन पैक घर पर बनाकर लगाना चाहते है।तो ये सिर्फ आपके लिए ही  है। जो कि आपकी स्किन की टेनिंग ही दूर नही करेगा बल्कि ग्लोइंग स्किन भी बनायेगा। आप सिर्फ पहली ही बार में फ़र्क देखें वो भी 20- 30 मिनट में। अगर सूरज की किरणों से आपकी स्किन डल हो गयी है तो जल्दी से ये नुस्ख़ा ज़रूर अपनाये। इसके लिए आपको घर मे ही ये सामग्री मिल जाएगी।  1- दही  2-बेसन 3-शहद 4-हल्दी  5-चन्दन पाउडर 6-गुलाब जल  सबसे पहले आप बेसन लीजिये, 2 से 3 चमच्च उसमें 2 चमच्च दही, 1 चमच्च शहद, 1या 1/2 चमच्च हल्दी, 2 चमच्च चंदन पाउडर डालिये और आखिर में ग़ुलाबजल डालकर मिक्स करें। जिससे एक पेस्ट तैयार होगा। इसे अब आप अपने चेहरे पर ओर गर्दन पर 20 से 30 मिनट लगाकर। सिम्पल पानी से धो दे । और आप देखेंगे कि आपकी स्किन पहली ही बार मे कितनी चमक उठी हैं।  तो जल्दी से ट्राय करें और चेहरे को ओर ज़्यादा चमकदार बनाये। नोट- इस  डी-टेन पैक को आप नहाते समय लगा सकते है। 

डार्क सर्कल्स पर ये यूज़ किया और ये क्या हुआ?

डार्क सर्कल्स यानि काले घेरे जो किसी के चेहरे पर नही होने चाहिये।  इससे ये पता चलता हैं कि आपकी सेहत पर कुछ फ़र्क पड़ा है क़्योंकि ये पहला साइन है जो आपकी बॉडी में किसी कमी या बीमारी की तरफ़ इशारा करता हैं।  ये ज़्यादा स्ट्रेस लेने से, नींद पूरी न लेने से, खाना ठीक से न खाना, पॉल्यूशन की वजह से, बॉडी को आराम न मिल पाना कई कारणों से होता हैं। तो आइये इसका सॉल्यूशन बताया जाए। इसके लिए आपको पंसारी या देसी दुकान पर जाना होगा क़्योंकि ये चीज़ वहीं मिलेगी।  1-हरड़                        काले घेरों को करें ख़त्म ज़्यादातर हरड़ को बच्चों के लिये उपयोग किया जाता हैं लेकिन आज हम आपको इसका काले घेरों पर उपयोग करना बताएंगे।  आपको ज़्यादा कुछ नही लेना एक सपाट पत्थर लेना है जो थोड़ा सा खुरदुरा हो बस उस पर पानी की 2 4 बूंदे डालकर हरड़ की घिसना है। थोड़ी ही देर में हरड़ से एक पेस्ट बनने लगेगा। उसे आप अपनी आंखों के नीचे लगाए रोज़ 1या 2 बार 15 से 20 मिनट लगाकर धो दें इसे 7 दिनों तक लगाए और फ़र्क देखे जो आपको हैरान कर देगा।  तो देर मत कीजिये शुरू हो जाइये। नोट-  ये उपाय बहुत कारगर है लेकिन जो हमारे शरीर में प्रॉब्लम हैं उ

दाँत चमकाएं सिर्फ़ 5 मिनट में।

दाँतो पर ब्रुश घिस-घिस कर हो गए हैं परेशान और फिर भी नही हुए हैं साफ़ तो एक ऐसा कारगर नुस्ख़ा जो चुटकियों में आपके दाँतो को करेगा एक दम साफ़, वो भी 100 प्रतिशत गारंटी के साथ।  अब आपको लग रहा होगा ऐसा क्या हैं जो 5 मिनट में दाँतो को चमका देगा उसके लिए तो सामग्री भी ज़्यादा लेनी होगी।  लेकिन अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो रुकिए ऐसा नही हैं सिर्फ एक समान से ही आप अपने दाँतों का साफ़ कर सकते हैं। तो चलिये शुरू हो जाते हैं, 5 मिनट में दाँत चमकाएं 1- 1 स्ट्रॉबेरी 2-  टूथपेस्ट  आपको बस इतना करना हैं कि टूथपेस्ट पर स्ट्रॉबेरी को मैश करके लगाना हैं उसके बाद ब्रुश करनी हैं और ये 5 दिनों तक ब्रुश करनी हैं इसी तरह आपको पहली ही बार मे आपके दाँतों पर फ़र्क साफ़ नज़र आएगा।  अब आप सोच रहे होंगे कि 1 स्ट्रॉबेरी से दाँत कैसे साफ़ हो सकते हैं। हाँ पर ये मुमकिन हैं ऐसा इसलिए क़्योंकि स्ट्रॉबेरी में मेलिक एसिड होता हैं जो दाँतो को साफ़ करता हैं। साथ ही अगर आप दाँत साफ करने डेंटिस्ट के पास भी जाते हो तो वे भी मेलिक एसिड का ही इस्तेमाल करते है। क़्योंकि आप स्ट्रॉबेरी से दाँत साफ करेंगे तो ये एक नेचुरल थैरेपी है, जिससे किसी त

सिल्की और चमकदार बालों के लिए अपनाएं ये नुस्ख़ा

कई बार शैम्पू और कंडीशनर करने से बालों में वो चमक नहीं आती जो हम चाहते है। शैम्पू कैसा भी इस्तेमाल कर लें पर बालो पर कुछ फ़र्क ही नही पड़े तो क्या फ़ायदा।  वैसे ही शैम्पू की कंपनी बड़े बड़े वायदे करती हैं कि बालों को सिल्की, शाइनिंग, सॉफ्ट बनाने और डैंड्रफ मिटाने के लिए शैम्पू इस्तेमाल करें। लेकिन जिसमे भी वो नाक़ाम रह जाती हैं। इसलिए अगर घर पर ही कुछ ऐसा तरीका हाथ लग जाये जिससे हमारे बालों को पोषण मिल जाये साथ ही बालों में नई जान आ जाये।  इसलिए हम आपके लिए लाए है घर पर रेडी हो जाने वाला कंडीशनर जो आपके बालों को सिल्की शाइनिंग तो बनाएगा ही साथ ही डैंड्रफ भी दूर करेगा।       1-   दही (1-2 कटोरी) 2-  मेथी दाना पाउडर (1-2 चम्मच) अगर आप ये नुस्ख़ा करने जा रहे है तो सबसे पहले आप दही में से उसका पानी निकाल दें।  जिससे पेस्ट बनने पर वो बालों से बहे नहीं।  अब आपको दही अपने बालों के हिसाब से लेनी हैं और उसमें आपको मेथी दाने का पाउडर मिक्स करना हैं। पेस्ट तैयार होते ही पहले चेक कर लें कि पेस्ट ठंडा तो नहीं हैं। उसके बाद पेस्ट को बालों की जड़ों में अच्छे से लगाये और बालों पर भी लगाए।  उसके बाद आप इसे आधा