सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नाभि में तेल डालने के अचूक फ़ायदे

 नाभि में तेल लगाने को हमारे घर के बुजुर्ग अक्सर ही हमे कहते हैं लेकिन हम कभी तेल लगाते हैं तो कभी नहीं। लेकिन अगर आपने इसके फ़ायदे जान लिए तो आप खुद तो लगाएंगे ही साथ ही अपने से जुड़े हर व्यक्ति को बताएंगे। तो अगर आप तेल को नाभि लगाने चाहते हैं तो ये जानना ज़्यादा ज़रूरी है कि किस तेल से का लाभ मिलता हैं। वैसे नाभि में तेल लगाना ओर नाभि के आसपास मालिश करना इससे कई बीमारी ठीक होती हैं।  अगर आपको ये बात नहीं पता थी तो ये जान लें की ऐसा मुमकिन हैं नाभि चिकित्सा के कारण ये संभव है। तो आइए जल्दी से जान लेते है नाभि में तेल डालने के फ़ायदे।

बादाम - अगर आपके चेहरे पर टेंशन दिखती है या आपका चेरा मुरझाया हुआ रहता हैं तनाव रहता हैं सिर दर्द रहता है तो आप बादाम का तेल नाभि में लगाये यह दिमाग तेज भी करता है ओर साथ मे अगर आपको थकावट रहती हैं तो वो भी कम करता है। 

जैतून- जिन लोगो को मोटापा खत्म करना है ये उनके लिए रामबाण है सिर्फ आपको जैतून का तेल नाभि में लगाकर नाभि के आसपास हल्के हाथों से मालिश करनी है। ओर अगर आपके जोड़ो में दर्द है तो भी आपके लिए बहुत फायदेमंद है।।    

 सरसो -  होंठ फट जाना या फिर पानी कम पीना इन अब कारणों से होंठ सूख जाते हैं और फट जाते हैं उसके लिए आपको नाभि में सरसों के तेल की 3 से 5 बूंदे डालनी हैं।  और अगर किसी के कम उम्र में ही सफ़ेद बाल होने लगे हैं तो उसके लिए भी यह बहुत अच्छा उपाय है। और साथ ही आँखों मे सूखापन बालों में डैंड्रफ इन सबसे भीआपको निजात मिलेगी।

नारियल तेल  -  नारियल तेल जितना स्किन की रौनक बढ़ाने के लिए उपयोगी हैं, उतना ही किसी की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में उपयोगी हैं। जी हां अगर किसी को ऐसी दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो वह ये तरीका अपनाकर ज़रूर देखें।       

घी-  देशी घी के भी अपने कई फायदे है उनमें से एक है, अगर किसी की स्किन बहोत ज़्यादा ड्राई ओर सख़्त हैं तो उसे गाय का देशी घी नाभि में लगाना चाहिए । जिससे स्किन में तरावट आना शुरू होगी और स्किन स्वस्थ होनी शुरू हो जाएगी।     

 नीम -  नीम का तेल जितना कड़वा होता हैं वह उतना ही गुणी भी होता हैं उसी से इसके काफी फायदे भी मिलते है जैसे मुंहासे हो या चेहरे पर लाल दाने हो तो उसे भी नीम का तेल ठीक करता हैं और होने से भी रोकता हैं। 

नोट- कोई भी तेल उपयोग करने से पहले ये ज़रूर चेक करें कि वह 100 प्रतिशत शुद्ध हो। आप कोई भी पैकेट खरीदे तो उस पर इंग्रीडिएंट्स में लिखा होना चाहिये कि 100 प्रतिशत शुद्ध तेल।  

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्या आपने चुना अपने स्किनटोन के मुताबिक लिपस्टिक का शेड?

 मेकअप करने में हर महिला माहिर है लेकिन जब लिपस्टिक के शेड की बात आती है। तो हर कोई महिला इसी दुविधा में पड़ जाती है कि कौनसी लिपस्टिक उनपर फ़बेगी। क्योंकि हमारे स्किनटोन के हिसाब से ही हमे लिपस्टिक का चुनाव करना चाहिए क़्योंकि जो लिपस्टिक हमारी खूबसूरती को बड़ा सकती है उसी के ग़लत चुनाव से हमारी खूबसूरती को बेहद खराब भी कर सकती है। और एक अच्छे लुक के लिए या यूं कहें कि एक हसीन लुक के लिए लिपस्टिक का चयन स्किनटोन के हिसाब से ही होना चाहिए। साफ़ रंग- रंग साफ़ है तो आप हल्के कलर की या न्यूड कलर की लिपस्टिक का यूज़ करें और साथ ही आपका आँखों का मेकअप लाइट है तो आप डार्क कलर यूज़ करे। गेंहुआ रंग- अगर आपका रंग गेंहुआ है तो आप डार्क कलर यूज़ करे जैसे ऑरेंज, रेड जिससे आपका स्किन टोन ओर ज़्यादा निखरकर आएगा। साँवला रंग- सांवला रंग बहुत ही आकर्षक रंग होता हैं। इसपर आप डार्क कलर की लिपस्टिक लगाए जैसे महरून, डार्क ब्लाऊन, डार्क पिंक ये कलर आप पर काफी सूट करेंगे। नोट- किसी भी विशेषज्ञ से प्रेरित नही है। यह सिर्फ शिक्षित करने के माध्यम से बताया गया है।

काले बाल चाहते हैं? तो ये ज़रूर देखें।

बालों को करें काला  सफ़ेद बालो को कलर करके अगर आपकी हिम्मत जवाब दे चुकी है। तो ये नुस्ख़ा सिर्फ आपके लिए ही हैं। अब चाहे आपको ये लगे कि आपकी उम्र बड़ गयी हैं अब कुछ फ़ायदा नही होगा तो ये भी एक गलतफहमी है। चलिए बालों को करें काला बिना किसी कलर या कैमिकल के सिर्फ दो चीजों से वो भी कुछ ही महीनों में, तो देर न करे और जल्दी से शुरू हो जाए।  क्योंकि अब और देर करने पर शायद आपको कैमिकल से ही बाल काले करने पड़े।  1-  नारियल तेल 2-  मेथी दाना अब आपको सिर्फ नारियल तेल को गर्म करना हैं, उसके गर्म होते ही मेथी दाना तेल में डाल कर काला करना है।  फिर आपको बस गैस बंद करके तेल ठंडा करना है। और किसी खाली बोतल में डाल कर उपयोग करना हैं। ये तेल आपको हफ्ते में कम से कम 3 बार जरूर लगाना हैं  जिससे बालो को सही पोषण मिल सकें। और बालो में नमी भी बनी रहे।  इसी के कारण बालों में काला रंग आना शुरू हो जाएगा। नोट - गर्मी के मौसम में तेल लाभ करेगा लेकिन सर्दी में इससे आपको सर्द की शिकायत हो तो ये उपाय सिर्फ गर्मी के मौसम में ही करे।