नाभि में तेल लगाने को हमारे घर के बुजुर्ग अक्सर ही हमे कहते हैं लेकिन हम कभी तेल लगाते हैं तो कभी नहीं। लेकिन अगर आपने इसके फ़ायदे जान लिए तो आप खुद तो लगाएंगे ही साथ ही अपने से जुड़े हर व्यक्ति को बताएंगे। तो अगर आप तेल को नाभि लगाने चाहते हैं तो ये जानना ज़्यादा ज़रूरी है कि किस तेल से का लाभ मिलता हैं। वैसे नाभि में तेल लगाना ओर नाभि के आसपास मालिश करना इससे कई बीमारी ठीक होती हैं। अगर आपको ये बात नहीं पता थी तो ये जान लें की ऐसा मुमकिन हैं नाभि चिकित्सा के कारण ये संभव है। तो आइए जल्दी से जान लेते है नाभि में तेल डालने के फ़ायदे।
बादाम - अगर आपके चेहरे पर टेंशन दिखती है या आपका चेरा मुरझाया हुआ रहता हैं तनाव रहता हैं सिर दर्द रहता है तो आप बादाम का तेल नाभि में लगाये यह दिमाग तेज भी करता है ओर साथ मे अगर आपको थकावट रहती हैं तो वो भी कम करता है।
जैतून- जिन लोगो को मोटापा खत्म करना है ये उनके लिए रामबाण है सिर्फ आपको जैतून का तेल नाभि में लगाकर नाभि के आसपास हल्के हाथों से मालिश करनी है। ओर अगर आपके जोड़ो में दर्द है तो भी आपके लिए बहुत फायदेमंद है।।
सरसो - होंठ फट जाना या फिर पानी कम पीना इन अब कारणों से होंठ सूख जाते हैं और फट जाते हैं उसके लिए आपको नाभि में सरसों के तेल की 3 से 5 बूंदे डालनी हैं। और अगर किसी के कम उम्र में ही सफ़ेद बाल होने लगे हैं तो उसके लिए भी यह बहुत अच्छा उपाय है। और साथ ही आँखों मे सूखापन बालों में डैंड्रफ इन सबसे भीआपको निजात मिलेगी।
नारियल तेल - नारियल तेल जितना स्किन की रौनक बढ़ाने के लिए उपयोगी हैं, उतना ही किसी की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में उपयोगी हैं। जी हां अगर किसी को ऐसी दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो वह ये तरीका अपनाकर ज़रूर देखें।
घी- देशी घी के भी अपने कई फायदे है उनमें से एक है, अगर किसी की स्किन बहोत ज़्यादा ड्राई ओर सख़्त हैं तो उसे गाय का देशी घी नाभि में लगाना चाहिए । जिससे स्किन में तरावट आना शुरू होगी और स्किन स्वस्थ होनी शुरू हो जाएगी।
नीम - नीम का तेल जितना कड़वा होता हैं वह उतना ही गुणी भी होता हैं उसी से इसके काफी फायदे भी मिलते है जैसे मुंहासे हो या चेहरे पर लाल दाने हो तो उसे भी नीम का तेल ठीक करता हैं और होने से भी रोकता हैं।
नोट- कोई भी तेल उपयोग करने से पहले ये ज़रूर चेक करें कि वह 100 प्रतिशत शुद्ध हो। आप कोई भी पैकेट खरीदे तो उस पर इंग्रीडिएंट्स में लिखा होना चाहिये कि 100 प्रतिशत शुद्ध तेल।
Nice 😊😊👍
जवाब देंहटाएंI always use sarson 👍😀
जवाब देंहटाएंAre wah rajni. . Very nyc i will try very soon . N thnx
जवाब देंहटाएंIt's really helpful
जवाब देंहटाएं