चेहरा, चेहरा बहुत कुछ कहता हैं लेकिन अगर इस चेहरे पर दाग धब्बे हो तब तो ये सब कुछ ही बयां कर देता हैं। लेकिन हमारी चेहरे की झाइयां,दाग हमारी उम्र के बढ़ने का इशारा करे तो नहीं, इसके लिए तो अभी हमें इसे रोकना होगा
किसी से भी हम बात कर या फिर पहली बार मिले तो हर कोई चेहरे के ग्लो को एक बार के लिए नोटिस करे या न करे लेकिन उस पर दाग,धब्बे अभी नोटिस कर ही लेते हैं। उसके लिए हमे चाहिए सर्दीयों में बेदाग त्वचा जो सिर्फ स्किन को क्लीयर हो नहीं ग्लोइंग भी बनाएगी। और उसी के साथ स्किन को मॉइश्चर भी करेगी। तो क्या आप इस नुस्खे को आजमाने के लिए तैयार है? चलिए हम सामग्री को इक्ट्ठा कर लेते है।
1 चावल का आटा (2 चम्मच)।
2 ग्लिसरीन (1 चम्मच)।
3 बादाम तेल /नारियल तेल (1 चम्मच)।
4 पानी आवशक्तानुसार।
सर्दियों में ओर भी ग्लोइंग स्किन |
इन अभी सामग्री को एकत्रित करके मिश्रण तैयार करेंगे तो एक पेस्ट बनेगा। इसे आप साफ़ चेहरे पर लगाएं। और 15 से 20 मिनट तक लगे रहने दे फिर हल्के हाथों से चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज
करे और 2 से 3 मिनट तक करके छोड़ दे।
आप इस नुस्खे को पांच दिन तक रोज करे उसके बाद निखार आपको कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा।
नोट- यह नुस्खा आप सर्दी में ज़रूर ट्राई करें, क्योंकि यह ड्राई स्किन पर बहुत कारगर है।
👍🙏🤟
जवाब देंहटाएंInfiormative👍
जवाब देंहटाएं