सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हेयर ग्रोथ स्प्रे

बालों ले लिए काफ़ी सोचते है कि बालों को कैसे क्या किया जाए जिससे बालों की ग्रोथ भी हो और ज्यादा मेहनत भी न करनी पड़े। तो तैयार हो जाइए बहुत ही आसान तरीका जिसमें आपको मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और बालों की ग्रोथ भी होगी साथ ही बालों में मजबूती भी आयेगी। 

1- मेथी दाना (2  छोटे चम्मच)

2- चावल (2 छोटे चम्मच)


हेयर ग्रोथ स्प्रे


मेथी दाना और चावल आपके बालो  को जड़ों से मज़बूत बनाएंगे साथ ही टूटने से रोकेंगे।  मेथी दाना बालो को काला करने का बहुत ही अच्छा स्त्रोत हैं।  तो चलिए आईए बालों के लिए स्प्रे बनाया जाए वो भी चुटकियों में।

सबसे पहले दोनो चीज़े लें और एक गिलास पानी में दो चम्मच मेथी दाना और 2 छोटे चम्मच चावल डालें।  इसे अब रात भर पानी में भीगे रहने दें।  सुबह इसे छान कर स्प्रे बोतल में डाल कर रख दें, फिर आप इसे सोने से पहले बालों में स्प्रे करे और सुबह बालों को धो दें।  आप ख़ुद यकीन नहीं करेंगे की बालों पर इतनी जल्दी इतना अच्छा असर हुआ हैं।  बस आपको हफ्ते में तीन बार ये स्प्रे इस्तेमाल करना है। और रिजल्ट आप आपके सामने होगा तो जल्दी से शुरू करिए और दूसरो को भी बताइए।

नोट - यह केवल शिक्षित करने हेतु है।  किसी एक्सपर्ट की कोई सलाह नहीं हैं।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाभि में तेल डालने के अचूक फ़ायदे

 नाभि में तेल लगाने को हमारे घर के बुजुर्ग अक्सर ही हमे कहते हैं लेकिन हम कभी तेल लगाते हैं तो कभी नहीं। लेकिन अगर आपने इसके फ़ायदे जान लिए तो आप खुद तो लगाएंगे ही साथ ही अपने से जुड़े हर व्यक्ति को बताएंगे। तो अगर आप तेल को नाभि लगाने चाहते हैं तो ये जानना ज़्यादा ज़रूरी है कि किस तेल से का लाभ मिलता हैं। वैसे नाभि में तेल लगाना ओर नाभि के आसपास मालिश करना इससे कई बीमारी ठीक होती हैं।  अगर आपको ये बात नहीं पता थी तो ये जान लें की ऐसा मुमकिन हैं नाभि चिकित्सा के कारण ये संभव है। तो आइए जल्दी से जान लेते है नाभि में तेल डालने के फ़ायदे। बादाम - अगर आपके चेहरे पर टेंशन दिखती है या आपका चेरा मुरझाया हुआ रहता हैं तनाव रहता हैं सिर दर्द रहता है तो आप बादाम का तेल नाभि में लगाये यह दिमाग तेज भी करता है ओर साथ मे अगर आपको थकावट रहती हैं तो वो भी कम करता है।  जैतून- जिन लोगो को मोटापा खत्म करना है ये उनके लिए रामबाण है सिर्फ आपको जैतून का तेल नाभि में लगाकर नाभि के आसपास हल्के हाथों से मालिश करनी है। ओर अगर आपके जोड़ो में दर्द है तो भी आपके लिए बहुत फायदेमंद है।।      सरसो -  होंठ फट जाना या फिर पान

डार्क नेक (काली गर्दन) से है परेशान तो झट से करें साफ़

डार्क नेक (काली गर्दन) अगर आपको शर्मिंदगी महसूस कराती हैं। जिससे कि आप कई बार अपनी गर्दन साफ़ करने के चक्कर मे उसे बहुत ज़्यादा रगड़ देते हैं। जिसकी वजह से गर्दन पर चोट जैसा निशान बन जाता है ओर इससे अर्थ का अनर्थ हो जाता हैं लेकिन आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है आपके लिये बहुत आसान सा घरेलू नुस्ख़ा हैं जो आप इस प्रकार से अपनी गर्दन को साफ़ करने पर कर सकते हैं।  जिससे कोई केमिकल भी यूज़ नही करना पड़ेगा और आपका काम भी हो जाएगा।   1- कॉफ़ी पाउडर -1 चम्मच 2- हल्दी -1/4 चम्मच 3- दही -1 चम्मच 4- मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच सभी सामग्री को मिक्स करके साफ़ गर्दन पर लगायें ओर 15 मिनट के लिये लगा रहने दे।  उसके बाद  सादे पानी से धो दें फिर साफ तौलिये से गर्दन को अच्छे से सुखाएं ओर आप पाएंगे कि अब आपकी गर्दन पहले से ज़्यादा साफ़ ओर चमक रही हैं। लेकिन कई लोगो की गर्दन हार्मोन्स बदलने की वजह से भी काली हो जाती हैं जिससे कि उसपर इस तरह के नुस्ख़े काम नही करते।  नतीजा वे लोग निराश हो जाते है कि ऐसा क्यू होता हैं। तो आप अपनी गर्दन को साफ करने के लिये किसी स्किन स्पेशलिस्ट को भी दिखा सकते हैं जिससे कि वह आपको खाने की दव

De Tan पैक से चेहरे पर ये क्या हुआ

अगर आप भी डी-टेन पैक घर पर बनाकर लगाना चाहते है। अगर आप भी डी-टेन पैक घर पर बनाकर लगाना चाहते है।तो ये सिर्फ आपके लिए ही  है। जो कि आपकी स्किन की टेनिंग ही दूर नही करेगा बल्कि ग्लोइंग स्किन भी बनायेगा। आप सिर्फ पहली ही बार में फ़र्क देखें वो भी 20- 30 मिनट में। अगर सूरज की किरणों से आपकी स्किन डल हो गयी है तो जल्दी से ये नुस्ख़ा ज़रूर अपनाये। इसके लिए आपको घर मे ही ये सामग्री मिल जाएगी।  1- दही  2-बेसन 3-शहद 4-हल्दी  5-चन्दन पाउडर 6-गुलाब जल  सबसे पहले आप बेसन लीजिये, 2 से 3 चमच्च उसमें 2 चमच्च दही, 1 चमच्च शहद, 1या 1/2 चमच्च हल्दी, 2 चमच्च चंदन पाउडर डालिये और आखिर में ग़ुलाबजल डालकर मिक्स करें। जिससे एक पेस्ट तैयार होगा। इसे अब आप अपने चेहरे पर ओर गर्दन पर 20 से 30 मिनट लगाकर। सिम्पल पानी से धो दे । और आप देखेंगे कि आपकी स्किन पहली ही बार मे कितनी चमक उठी हैं।  तो जल्दी से ट्राय करें और चेहरे को ओर ज़्यादा चमकदार बनाये। नोट- इस  डी-टेन पैक को आप नहाते समय लगा सकते है।