बालों ले लिए काफ़ी सोचते है कि बालों को कैसे क्या किया जाए जिससे बालों की ग्रोथ भी हो और ज्यादा मेहनत भी न करनी पड़े। तो तैयार हो जाइए बहुत ही आसान तरीका जिसमें आपको मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और बालों की ग्रोथ भी होगी साथ ही बालों में मजबूती भी आयेगी।
1- मेथी दाना (2 छोटे चम्मच)
2- चावल (2 छोटे चम्मच)
हेयर ग्रोथ स्प्रे |
मेथी दाना और चावल आपके बालो को जड़ों से मज़बूत बनाएंगे साथ ही टूटने से रोकेंगे। मेथी दाना बालो को काला करने का बहुत ही अच्छा स्त्रोत हैं। तो चलिए आईए बालों के लिए स्प्रे बनाया जाए वो भी चुटकियों में।
सबसे पहले दोनो चीज़े लें और एक गिलास पानी में दो चम्मच मेथी दाना और 2 छोटे चम्मच चावल डालें। इसे अब रात भर पानी में भीगे रहने दें। सुबह इसे छान कर स्प्रे बोतल में डाल कर रख दें, फिर आप इसे सोने से पहले बालों में स्प्रे करे और सुबह बालों को धो दें। आप ख़ुद यकीन नहीं करेंगे की बालों पर इतनी जल्दी इतना अच्छा असर हुआ हैं। बस आपको हफ्ते में तीन बार ये स्प्रे इस्तेमाल करना है। और रिजल्ट आप आपके सामने होगा तो जल्दी से शुरू करिए और दूसरो को भी बताइए।
नोट - यह केवल शिक्षित करने हेतु है। किसी एक्सपर्ट की कोई सलाह नहीं हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know.