बालों का गिरना कोई छोटी परेशानी नही हैं, लेकिन ये परेशानी मानो जैसे आम हो गयी हैं। या फिर यूँ कहें कि ये ज़िन्दगी का हिस्सा बन गयी हैं। आजकल किसी को भी देख लो पूछ लो हर किसी के साथ यही परेशानी है, की बाल बहुत ज़्यादा झड़ रहे हैं। अब बताइये अगर किसी के बाल झड़ते झड़ते गंजापन ही शुरू हो जाये तो ये कितनी तनाव पूर्ण स्थिति होगी। तो ये परेशानी भी आपकी ख़त्म और बाल तेजी से लम्बे होने लगेंगे वो भी सिर्फ एक महीने में रिजल्ट आपके सामने होगा ।
1-एलो वेरा
एलो वेरा हेयर एक्सपर्ट |
एलो वेरा प्रोटियोलिटिक एंजाइम से भरपूर होता हैं जो कि बालों जड़ो में जाकर जड़ो को मजबूत बनाता है। साथ ही एलो वेरा का जूस बालो को काफी जल्दी लम्बा भी करता है।
एलो वेरा जूस बनाने के लिए पहले एलो वेरा लीजिए और उसे छील कर उसका जैल निकाल ले। अब कोई भी फल आप ले सकते हैं जैसे केला, सन्तरा, मोसमी आदि। अब फल के साथ 2 चमच्च एलो वेरा जैल डाल कर मिक्सी में मिक्स तब तक करे जब तक एक पेस्ट तैयार न हो जाये इनमे आप पानी भी मिला सकते है ओर शहद भी स्वादनुसार डाल सकते है।
एलो वेरा जैल का पेस्ट बनाकर उसे 7 से 10 दिन यक फ़्रिज में रख सकते है। इसे आप हफ्ते में दो बार बालो की जड़ो में लगा सकते है या एक दिन छोड़ कर भी लगा सकते है।
Nice👍
जवाब देंहटाएंIs this effective
जवाब देंहटाएं