सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मच्छरों का आतंक अचानक हुआ ग़ायब

अगर आपके घर में पेड़ पौधों से हरियाली हैं या आसपास हरियाली है तो मच्छरों का आतंक आपको हर समय परेशान करता होगा।  आप चाहे कितनी ही मच्छर मारने की दवाई ले आये हो  लेकिन अगर कुछ भी नही हुआ तो दुख के सिवा कुछ हासिल नही हुआ होगा।  कैमिकल वाली मशीन या दवाई जिससे धुंआ होता है वो थोड़ी देर काम करती भी होगी लेकिन वो बच्चो के लिए बहुत नुकसान दायक होती है। जो सांसो के ज़रिए फेफड़ो में जाकर फेफड़ों को नुकसान पहुंचाती है तो  इससे बचने के लिए घर पर ही आजमाए आसान नुस्ख़ा।

1-नीम का तेल

2-कपूर

3-तेजपत्ता

नीम के तेल को एक बहुत छोटी कटोरी में लेकर उसने कपूर को पीसकर एक चम्मच के हिसाब से डाल कर मिक्स करना है। फिर 2-4 बूँद तेजपत्ते पर डाल कर फैला कर उस पत्ते को जलाना है इससे मच्छर तुरन्त भागना शुरू कर देंगे।
आप इस तेल का दिया भी जला सकते है। बस एक दीये में रुई की जोत को तेल में अच्छे से भिगो कर दीये में इस तेल को डालना है। और दीये को जलाना कर छोड़ दे थोड़ी ही देर में मच्छर कम होते होते खत्म हो जाएंगे। जिस जगह ज़्यादा मच्छर हो आप दीये को वहां  रखे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

घने बाल कैसे पाएं

आज कल के दौर में जितनी मिलावट खाने में मिलती हैं उतनी मिलावट अब हवा में भी मिलती हैं जिससे हमें शरीर के हर हिस्से पर फ़र्क पड़ता हैं। उनमें से एक हमारे बाल भी हैं हम सभी जानते हैं अगर बालो की केअर न कि जाए तो बाल गिरना शुरू कर देते है जल्दी ही सफ़ेद होने लगते हैं या फिर गंजापन भी दिखने लगता हैं तो आइए इन सब को वक़्त रहते ही रोका जाए ।  लेकिन कैसे किस तरह ये सब बोलने की ज़रूरत नही है बस थोड़ी सी मेहनत तो देखो लगेगी ही ज़्यादा कुछ नही करना बस थोड़ा अपनी खाने पर ध्यान देना हैं। हमारा हर एक बाल प्रोटीन से बना है अगर इसकी कमी होती हैं तो सबसे पहले हमारे बालों पर ही इसका असर दिखता है। तो सबसे पहले हमें अपने खाने में प्रोटीन को शामिल करना है जितना हो हेल्दी खाना खाना है और साथ ही आँवला को भी खाने में शामिल करना है इसे आप कच्चा या फिर उबाल कर कहा सकते हैं। आँवला में बालों की ग्रोथ को अच्छा करने के तत्व पाए जाते हैं।  तो चलिए अब ज़रूरी काम शुरू करते हैं। 1-  सरसों का तेल  2-  आँवला कच्चा 3-  मेथी दाने 4-  कलौंजी     सरसो के तेल को गर्म करना हैं अगर बर्तन ...

How loose Belly fat: बेडोल पेट को देखकर आती है शर्म? तो पेट की चर्बी को करें इस तरह कम।

मोटापा आज के युग में काफ़ी आम हो गया हैं, जिसको देखो उसी का पेट बड़ रहा है।  ये सिर्फ़ ओवरइटिंग से ही नहीं बल्कि हमारे रोजमर्रा के काम के तरीकों के कारण भी है।  जैसे सुबह खाली पेट गुनगुना पानी ना पीना बल्कि पानी ही कम पीना, - हेल्दी ना खाकर फैटी फूड खाना, - जरूरत से ज़्यादा खाना खाना, - खाने में प्रोटीन की मात्रा को शामिल ना करना, - योग व्यायाम ना करना, सबसे पहले हमको हमारा सुबह का रूटीन ठीक करना चाहिए। आइए आज आप अपनी दिनचर्या  ठीक करिए इन तरीकों से, बेली फैट कम करें । सुबह - - सुबह उठते ही खाली पेट पानी पिए 3-4 गिलास। - पेट साफ होने के बाद योग व्यायाम करे।  किसी भी तरह के मोटापे को कम करने के लिए कार्डियो एक्सरसाइज बहुत अच्छा ऑप्शन है। कार्डियो एक्सरसाइज से आप बहुत जल्द फ़र्क देखेंगे। - दूध ले, ग्रीन टी या जूस। - इसके बाद आप कोई भी फ्रूट खाए या घर पर ही फ्रूट जूस पिए। - फिर आप कोई हेल्दी नाश्ता करें जिसमें फैट न हों, जैसे पोहा, उपमा, उत्तपम, प्लेन ओट्स, बेसन का चीला और इडली।  इस सभी को आप अपने नाश्ते में शामिल कर सकते है। और एक हेल्दी नाश्ता एंजॉय कर सकते है।...

नाभि में तेल डालने के अचूक फ़ायदे

 नाभि में तेल लगाने को हमारे घर के बुजुर्ग अक्सर ही हमे कहते हैं लेकिन हम कभी तेल लगाते हैं तो कभी नहीं। लेकिन अगर आपने इसके फ़ायदे जान लिए तो आप खुद तो लगाएंगे ही साथ ही अपने से जुड़े हर व्यक्ति को बताएंगे। तो अगर आप तेल को नाभि लगाने चाहते हैं तो ये जानना ज़्यादा ज़रूरी है कि किस तेल से का लाभ मिलता हैं। वैसे नाभि में तेल लगाना ओर नाभि के आसपास मालिश करना इससे कई बीमारी ठीक होती हैं।  अगर आपको ये बात नहीं पता थी तो ये जान लें की ऐसा मुमकिन हैं नाभि चिकित्सा के कारण ये संभव है। तो आइए जल्दी से जान लेते है नाभि में तेल डालने के फ़ायदे। बादाम - अगर आपके चेहरे पर टेंशन दिखती है या आपका चेरा मुरझाया हुआ रहता हैं तनाव रहता हैं सिर दर्द रहता है तो आप बादाम का तेल नाभि में लगाये यह दिमाग तेज भी करता है ओर साथ मे अगर आपको थकावट रहती हैं तो वो भी कम करता है।  जैतून- जिन लोगो को मोटापा खत्म करना है ये उनके लिए रामबाण है सिर्फ आपको जैतून का तेल नाभि में लगाकर नाभि के आसपास हल्के हाथों से मालिश करनी है। ओर अगर आपके जोड़ो में दर्द है तो भी आपके लिए बहुत फायदेमंद है।।     ...