अगर आपके घर में पेड़ पौधों से हरियाली हैं या आसपास हरियाली है तो मच्छरों का आतंक आपको हर समय परेशान करता होगा। आप चाहे कितनी ही मच्छर मारने की दवाई ले आये हो लेकिन अगर कुछ भी नही हुआ तो दुख के सिवा कुछ हासिल नही हुआ होगा। कैमिकल वाली मशीन या दवाई जिससे धुंआ होता है वो थोड़ी देर काम करती भी होगी लेकिन वो बच्चो के लिए बहुत नुकसान दायक होती है। जो सांसो के ज़रिए फेफड़ो में जाकर फेफड़ों को नुकसान पहुंचाती है तो इससे बचने के लिए घर पर ही आजमाए आसान नुस्ख़ा।
2-कपूर
3-तेजपत्ता
नीम के तेल को एक बहुत छोटी कटोरी में लेकर उसने कपूर को पीसकर एक चम्मच के हिसाब से डाल कर मिक्स करना है। फिर 2-4 बूँद तेजपत्ते पर डाल कर फैला कर उस पत्ते को जलाना है इससे मच्छर तुरन्त भागना शुरू कर देंगे।
आप इस तेल का दिया भी जला सकते है। बस एक दीये में रुई की जोत को तेल में अच्छे से भिगो कर दीये में इस तेल को डालना है। और दीये को जलाना कर छोड़ दे थोड़ी ही देर में मच्छर कम होते होते खत्म हो जाएंगे। जिस जगह ज़्यादा मच्छर हो आप दीये को वहां रखे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know.