बाल चाहे महिलाओं के हो या पुरुषों के बारिश का मौसम आते ही बालों का टूटना शुरू हो जाता हैं या यूं कहें कि मौसम के बदलाव से भी ऐसा होता हैं। चलो कोई बात नही अबकी बार आप रोक पाएंगे अपने बालों को गिरने से ओर वो कैसे, सिर्फ़ कुछ ही सामान की बदौलत।
1 सरसों का तेल/ जैतून का तेल
2 प्याज़ का रस
3 कलौंजी
अब आपको कुछ नही करना, बस तेल को गर्म करके उसके तापमान ठीक होने पर और तेल में प्याज़ का रस ओर कलौंजी को मिलाना हैं और बालों की जड़ो में लगाकर सिर की हल्के हाथों से मालिश करनी हैं जिससे तेल जड़ो तक अच्छे से पहुंचे और साथ ही जड़ो में जज्ब भी हो जाये । उसके 2 घण्टे बाद आप बालों को शैम्पू से धो दें । एक प्रक्रिया आप हफ़्ते में 2 बार जरूर करें धीरे धीरे बालो का टूटना कम होता चला जायेगा।
नोट- अच्छे रिजल्ट के लिए रात में तेल लगाएं।
Superb
जवाब देंहटाएं