सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

चेहरे के पिम्पल कैसे हटायें?

 चेहरा अगर पिम्पल से भरा हो तो हम, लोगों का केंद्र बिंदु हो या न हो लेकिन हमारा पिम्पल केंद्रबिंदु बन जाता हैं।  पिम्पल कई कारणों से हो सकते है लेकिन सिर्फ एक वजह से खत्म भी हो सकते हैं। तो चिंता मत कीजिए।  ये आपके लिए ही हैं जी हा अगर आप पिम्पल से परेशान है और आपको इन पिम्पल की वजह से किसी से मुंह छुपाना पड़े तो छोड़िए ये सब।  अब आपके लिए देसी नुस्ख़ा जो पिम्पल को तो साफ़ करेगा ही बल्कि चेहरे पर चमक और नूर ले आएगा।  लेकिन सबसे पहली बात याद रखें कि चेहरे को बार-बार हाथो से न छुएं इससे बैक्टीरिया हाथो से चेहरे पर ओर चेहरे से हाथों पर फैलने लगते है।  इसलिए जितना हो सके हाथो से चेहरे को ना छुए बल्कि रुमाल या नैपकिन का इस्तेमाल करें। तो पिम्पल से छुटकारा चाहिए तो सिर्फ चेहरे पर फेसपैक लगाने के साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखना होगा जिससे ठीक होने के बाद पिम्पले वापिस न आ सकें। फेस पैक लगाने के लिए कुछ की चीज़ों की ज़रूर ही पड़ेगी।

1  अर्जुन की छाल (पाउडर) 

2  मुल्तानी मिट्टी 

3  हल्दी 

4 दूध, गुलाबजल या पानी ( इनमें से कुछ भी यूज़ करें )।


फेस पैक बनाने के लिए तीनों चीज़ों को बराबर मात्रा में ले और उसमें आप दूध, गुलाबजल या पानी इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर इस पेस्ट को  बनाने के बाद साफ़ चेहरे पर लगाएं और 15- 20 तक लगाकर रखे।। फेस पैक सूख जाने पर ताजे पानी से चेहरा धो दें। अब आप देखेंगे कि चेहरे पर थोड़ा फ़र्क लगा है पिम्पल थोड़ा ठीक हुए हैं।  लेकिन बहुत जल्दी आराम न सही पर धीरे-धीरे ये नुस्ख़ा काम करेगा और आपको पिम्पल से छुटकारा दिलाएगा। 


नोट-  पिम्पल होने पर  ज़्यादा तला हुआ खाना मिर्च मसालेदार खाना खाने से बचना चाहिए।  साथ ही ज़्यादा से ज़्यादा पानी पिये ओर अपनी डाइट में फ्रूट्स को शामिल करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

घने बाल कैसे पाएं

आज कल के दौर में जितनी मिलावट खाने में मिलती हैं उतनी मिलावट अब हवा में भी मिलती हैं जिससे हमें शरीर के हर हिस्से पर फ़र्क पड़ता हैं। उनमें से एक हमारे बाल भी हैं हम सभी जानते हैं अगर बालो की केअर न कि जाए तो बाल गिरना शुरू कर देते है जल्दी ही सफ़ेद होने लगते हैं या फिर गंजापन भी दिखने लगता हैं तो आइए इन सब को वक़्त रहते ही रोका जाए ।  लेकिन कैसे किस तरह ये सब बोलने की ज़रूरत नही है बस थोड़ी सी मेहनत तो देखो लगेगी ही ज़्यादा कुछ नही करना बस थोड़ा अपनी खाने पर ध्यान देना हैं। हमारा हर एक बाल प्रोटीन से बना है अगर इसकी कमी होती हैं तो सबसे पहले हमारे बालों पर ही इसका असर दिखता है। तो सबसे पहले हमें अपने खाने में प्रोटीन को शामिल करना है जितना हो हेल्दी खाना खाना है और साथ ही आँवला को भी खाने में शामिल करना है इसे आप कच्चा या फिर उबाल कर कहा सकते हैं। आँवला में बालों की ग्रोथ को अच्छा करने के तत्व पाए जाते हैं।  तो चलिए अब ज़रूरी काम शुरू करते हैं। 1-  सरसों का तेल  2-  आँवला कच्चा 3-  मेथी दाने 4-  कलौंजी     सरसो के तेल को गर्म करना हैं अगर बर्तन ...

डार्क नेक (काली गर्दन) से है परेशान तो झट से करें साफ़

डार्क नेक (काली गर्दन) अगर आपको शर्मिंदगी महसूस कराती हैं। जिससे कि आप कई बार अपनी गर्दन साफ़ करने के चक्कर मे उसे बहुत ज़्यादा रगड़ देते हैं। जिसकी वजह से गर्दन पर चोट जैसा निशान बन जाता है ओर इससे अर्थ का अनर्थ हो जाता हैं लेकिन आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है आपके लिये बहुत आसान सा घरेलू नुस्ख़ा हैं जो आप इस प्रकार से अपनी गर्दन को साफ़ करने पर कर सकते हैं।  जिससे कोई केमिकल भी यूज़ नही करना पड़ेगा और आपका काम भी हो जाएगा।   1- कॉफ़ी पाउडर -1 चम्मच 2- हल्दी -1/4 चम्मच 3- दही -1 चम्मच 4- मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच सभी सामग्री को मिक्स करके साफ़ गर्दन पर लगायें ओर 15 मिनट के लिये लगा रहने दे।  उसके बाद  सादे पानी से धो दें फिर साफ तौलिये से गर्दन को अच्छे से सुखाएं ओर आप पाएंगे कि अब आपकी गर्दन पहले से ज़्यादा साफ़ ओर चमक रही हैं। लेकिन कई लोगो की गर्दन हार्मोन्स बदलने की वजह से भी काली हो जाती हैं जिससे कि उसपर इस तरह के नुस्ख़े काम नही करते।  नतीजा वे लोग निराश हो जाते है कि ऐसा क्यू होता हैं। तो आप अपनी गर्दन को साफ करने के लिये किसी स्किन स्पेशलिस्ट को भी दिखा सकते है...

चेहरे पर नूर लाएं, पर कैसे?

 समय की रफ़्तार के साथ आज के दौर में हर कोई टाइम बचाना चाहता हैं। फिर चाहे वो टाइम अपने लिए  हो या फिर किसी ओर के लिए हो। तो आज हम बहुत बढ़िया जानकारी लाये हैं सिर्फ आपके लिए जो आपके चेहरे का खोया हुआ नूर वापिस ही नही लाएगा बल्कि आपके चेहरे को चाँद की तरह खिल जाने पर मजबूर भी कर देगा दुविधा में पड़ गए ना। आप आपको ज़्यादा कुछ नही करना हैं।  बस सिर्फ एक चीज़, हाँ सिर्फ एक ही चीज़ लेनी हैं। ज़्यादा सोचिये मत आप सोचेंगे सिर्फ एक चीज़ से चेहरे पर नूर आजायेगा चेहरा चाँद की तरह चमक उठेगा तो हाँ।  1-  शुद्ध नारियल तेल। नारियल तेल को नाभि में रात के समय 2 से 3 बून्द डालना हैं। रोज़ ऐसा करने से आप देंखेंगे की एक हफ़्ते के अंदर आपका चेहरा चमकने लगा हैं। ओर आपकी पड़ोसन आपसे ज़रूर पूछेगी कि आपने चेहरे पर क्या यूज़ किया हैं। तो शुरू हो जाइये। और तो ट्राय करे और दूसरों को भी बताएं।