चेहरा अगर पिम्पल से भरा हो तो हम, लोगों का केंद्र बिंदु हो या न हो लेकिन हमारा पिम्पल केंद्रबिंदु बन जाता हैं। पिम्पल कई कारणों से हो सकते है लेकिन सिर्फ एक वजह से खत्म भी हो सकते हैं। तो चिंता मत कीजिए। ये आपके लिए ही हैं जी हा अगर आप पिम्पल से परेशान है और आपको इन पिम्पल की वजह से किसी से मुंह छुपाना पड़े तो छोड़िए ये सब। अब आपके लिए देसी नुस्ख़ा जो पिम्पल को तो साफ़ करेगा ही बल्कि चेहरे पर चमक और नूर ले आएगा। लेकिन सबसे पहली बात याद रखें कि चेहरे को बार-बार हाथो से न छुएं इससे बैक्टीरिया हाथो से चेहरे पर ओर चेहरे से हाथों पर फैलने लगते है। इसलिए जितना हो सके हाथो से चेहरे को ना छुए बल्कि रुमाल या नैपकिन का इस्तेमाल करें। तो पिम्पल से छुटकारा चाहिए तो सिर्फ चेहरे पर फेसपैक लगाने के साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखना होगा जिससे ठीक होने के बाद पिम्पले वापिस न आ सकें। फेस पैक लगाने के लिए कुछ की चीज़ों की ज़रूर ही पड़ेगी।
1 अर्जुन की छाल (पाउडर)
2 मुल्तानी मिट्टी
3 हल्दी
4 दूध, गुलाबजल या पानी ( इनमें से कुछ भी यूज़ करें )।
फेस पैक बनाने के लिए तीनों चीज़ों को बराबर मात्रा में ले और उसमें आप दूध, गुलाबजल या पानी इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर इस पेस्ट को बनाने के बाद साफ़ चेहरे पर लगाएं और 15- 20 तक लगाकर रखे।। फेस पैक सूख जाने पर ताजे पानी से चेहरा धो दें। अब आप देखेंगे कि चेहरे पर थोड़ा फ़र्क लगा है पिम्पल थोड़ा ठीक हुए हैं। लेकिन बहुत जल्दी आराम न सही पर धीरे-धीरे ये नुस्ख़ा काम करेगा और आपको पिम्पल से छुटकारा दिलाएगा।
नोट- पिम्पल होने पर ज़्यादा तला हुआ खाना मिर्च मसालेदार खाना खाने से बचना चाहिए। साथ ही ज़्यादा से ज़्यादा पानी पिये ओर अपनी डाइट में फ्रूट्स को शामिल करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know.