मेहंदी काफ़ी लोग बाल सफ़ेद होने के बाद लगाते हैं और कई लोग तो गर्मी में सिर की ठंडक के लिए भी लगाते हैं। और इन्हीं में में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो सिर्फ बालों में मेंहन्दी का रंग लाने के लिए भी लगाते हैं। तो अगर आप भी चाहते हैं कि मेहंदी से आपके बाल खराब भी ना हों और आपके बाल कलर भी हो जाये तो ये सिर्फ़ आपके लिए है।
मेहंदी लगाने के लिए सबसे पहले आपको मेहंदी लेनी होगी जिसे बालों पर लगाया जाता हैं।
1- हीना मेहंदी
2- आँवला ( पाउडर)
3- रीठा ( पाउडर)
4- शिकाकाई ( पाउडर)
5- मेथी दाना ( पाउडर)
6- मुल्तानी मिट्टी ( पाउडर)
7- कॉफ़ी पाउडर 1- 2 चम्मच/ 1 चुकंदर।
मेहंदी को सबसे पहले भीगोना होगा उसके लिए अगर आपको ब्राऊन कलर चाहिए तो कॉफ़ी का पानी गर्म करना है। कॉफ़ी पाउडर 1 या 1 से थोड़ा ज़्यादा चम्मच डाल सकते हैं। ओर पानी को अच्छे से गर्म करके मेहंदी में डाल दे। ओर अगर बरगंडी कलर चाहिये तो चुकुन्दर को काट कर पानी मे भीगे रहने के बाद अगले दिन मेंहन्दी इसी पानी मे भिगोए। अब सभी सामग्री को मेंहन्दी में मिलाना है । और 1या दो घण्टे के बाद मेंहन्दी बालों पर लगा लें। मेहन्दी लगने के बाद इसे सिर्फ 2 घण्टे ही रखे क्योंकि इतने समय मे यह अपना रंग छोड़ देती हैं। 2 घण्टे बाद बालों को धो लें और सूखने के बाद बालों में तेल लगा लें। फिर बालों को अगले दिन शैम्पू से धो ले, अब आप खुद पाएंगे कि आपके बालों पर कलर दिख रहा हैं साथ ही बाल चमक मार रहे हैं। बालों में इतनी सारी सामग्री इसलिए इस्तेमाल की गई है।क्योंकि मेंहन्दी से बाल ड्राई हो जाते हैं और मेहन्दी की मोटी परत चढ़ती जाती हैं जिससे कुछ टाइम बाद बाल खराब होने लगते हैं। इसलिए इन अभी चीज़ों को ज़रूर डाले और हो सके तो सन्तरे के छिलके का पाउडर भी डाल सकते हैं।
नोट- कॉफ़ी या चुकंदर में से आपको जो कलर करना है आप वो कर सकते है।। कॉफ़ी से डार्क ब्राऊन ओर चुकंदर से बरगंडी कलर आएगा।
It also helps in hair growth
जवाब देंहटाएंHelpful content for reducing hair fall
जवाब देंहटाएं