मोटापा आज के युग में काफ़ी आम हो गया हैं, जिसको देखो उसी का पेट बड़ रहा है। ये सिर्फ़ ओवरइटिंग से ही नहीं बल्कि हमारे रोजमर्रा के काम के तरीकों के कारण भी है। जैसे सुबह खाली पेट गुनगुना पानी ना पीना बल्कि पानी ही कम पीना, - हेल्दी ना खाकर फैटी फूड खाना, - जरूरत से ज़्यादा खाना खाना, - खाने में प्रोटीन की मात्रा को शामिल ना करना, - योग व्यायाम ना करना, सबसे पहले हमको हमारा सुबह का रूटीन ठीक करना चाहिए। आइए आज आप अपनी दिनचर्या ठीक करिए इन तरीकों से, बेली फैट कम करें । सुबह - - सुबह उठते ही खाली पेट पानी पिए 3-4 गिलास। - पेट साफ होने के बाद योग व्यायाम करे। किसी भी तरह के मोटापे को कम करने के लिए कार्डियो एक्सरसाइज बहुत अच्छा ऑप्शन है। कार्डियो एक्सरसाइज से आप बहुत जल्द फ़र्क देखेंगे। - दूध ले, ग्रीन टी या जूस। - इसके बाद आप कोई भी फ्रूट खाए या घर पर ही फ्रूट जूस पिए। - फिर आप कोई हेल्दी नाश्ता करें जिसमें फैट न हों, जैसे पोहा, उपमा, उत्तपम, प्लेन ओट्स, बेसन का चीला और इडली। इस सभी को आप अपने नाश्ते में शामिल कर सकते है। और एक हेल्दी नाश्ता एंजॉय कर सकते है।...
चेहरा, चेहरा बहुत कुछ कहता हैं लेकिन अगर इस चेहरे पर दाग धब्बे हो तब तो ये सब कुछ ही बयां कर देता हैं। लेकिन हमारी चेहरे की झाइयां,दाग हमारी उम्र के बढ़ने का इशारा करे तो नहीं, इसके लिए तो अभी हमें इसे रोकना होगा किसी से भी हम बात कर या फिर पहली बार मिले तो हर कोई चेहरे के ग्लो को एक बार के लिए नोटिस करे या न करे लेकिन उस पर दाग,धब्बे अभी नोटिस कर ही लेते हैं। उसके लिए हमे चाहिए सर्दीयों में बेदाग त्वचा जो सिर्फ स्किन को क्लीयर हो नहीं ग्लोइंग भी बनाएगी। और उसी के साथ स्किन को मॉइश्चर भी करेगी। तो क्या आप इस नुस्खे को आजमाने के लिए तैयार है? चलिए हम सामग्री को इक्ट्ठा कर लेते है। 1 चावल का आटा (2 चम्मच)। 2 ग्लिसरीन (1 चम्मच)। 3 बादाम तेल /नारियल तेल (1 चम्मच)। 4 पानी आवशक्तानुसार। सर्दियों में ओर भी ग्लोइंग स्किन इन अभी सामग्री को एकत्रित करके मिश्रण तैयार करेंगे तो एक पेस्ट बनेगा। इसे आप साफ़ चेहरे पर लगाएं। और 15 से 20 मिनट तक लगे रहने दे फिर हल्के हाथों से चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करे और 2 से 3 मिनट तक करके छोड़ दे। आप इस नुस्खे क...