आजकल बालों का गिरना आम होता जा रहा है। जिससे हर कोई ही परेशान है, चाहे बाल टेंशन से गिर रहे हो या खाने की कमी से या फिर पॉल्युशन से लेकिन, बात तो यही है कि आखिर क्या किया जाए जिससे बालो का झड़ना रोका जा सके। तो उसके लिए कई तरीके हैं जिनमें से एक नया तरीका आपके लिए है। 1-प्याज का रस 2-अदरक का रस 3-एलो वेरा जैल 4-कोकोनट वाटर हेयर फॉल होने से बाल बचाए इन सभी सामग्री को एक एक चम्मच लें। बालों की ग्रोथ के हिसाब से कम ज़्यादा कर सकते है। अब इसे बालों पर सिर धोने के एक घंटे पहले लगाये और फिर किसी माइल्ड या हर्बल शैम्पू से बालों को धो दें। याद रखिए जब भी आपको बाल धोने हो यही प्रकिया दोहरानी हैं, जिससे धीरे धीरे आपके बाल झड़ना कम होते जाएंगे।। कुछ ही समय बाद आप देखेंगे कि बालों का झड़ना बंद होगया है और साथ ही आप बालों को बहुत चमकदार मुलायम भी पाएंगे। नोट- इन सभी सामग्री को ताज़ा ही उपयोग करें जिससे अच्छा परिणाम मिलें।
It is related to health, beauty, home remedies etc in Hindi language. Enjoy the benefits of home remedies along with you yoga lifestyle.