समय की रफ़्तार के साथ आज के दौर में हर कोई टाइम बचाना चाहता हैं। फिर चाहे वो टाइम अपने लिए हो या फिर किसी ओर के लिए हो।
तो आज हम बहुत बढ़िया जानकारी लाये हैं सिर्फ आपके लिए जो आपके चेहरे का खोया हुआ नूर वापिस ही नही लाएगा बल्कि आपके चेहरे को चाँद की तरह खिल जाने पर मजबूर भी कर देगा दुविधा में पड़ गए ना। आप आपको ज़्यादा कुछ नही करना हैं। बस सिर्फ एक चीज़, हाँ सिर्फ एक ही चीज़ लेनी हैं। ज़्यादा सोचिये मत आप सोचेंगे सिर्फ एक चीज़ से चेहरे पर नूर आजायेगा चेहरा चाँद की तरह चमक उठेगा तो हाँ।
1- शुद्ध नारियल तेल।
नारियल तेल को नाभि में रात के समय 2 से 3 बून्द डालना हैं। रोज़ ऐसा करने से आप देंखेंगे की एक हफ़्ते के अंदर आपका चेहरा चमकने लगा हैं। ओर आपकी पड़ोसन आपसे ज़रूर पूछेगी कि आपने चेहरे पर क्या यूज़ किया हैं। तो शुरू हो जाइये। और तो ट्राय करे और दूसरों को भी बताएं।
Nice
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएंVery good content
जवाब देंहटाएंGood 👍
जवाब देंहटाएंOkay I'll do thn after ill share with U my results
जवाब देंहटाएं