एक असरदार नुस्ख़ा जो धूप से हुई टैनिंग को ठीक ही नहीं करता बल्कि स्किन को चमकदार भी बनाता है। गर्मी में सूरज की तेज़ किरणे हमारी स्किन को झुलसा देती हैं जो ठीक होने में समय काफ़ी लगता है। तो फ़िक्र मत कीजिये और लिए आसान सा नुस्ख़ा।
1- चावल का आटा ( 2 चम्मच )
2- दही (4 चम्मच)
3- भुनी हुई हल्दी ( 1-2 चुटकी)
4- मुल्तानी मिट्टी ( 1 चम्मच)
बस अब सभी सामग्री ले हल्दी को सिर्फ़ एक या दो चुटकी ही लें और सभी को मिक्स करके पेस्ट बना लें और चेहरे गर्दन हाथ पर लगाए । 15 -20 मिनट तक लगा कर रखे फिर इसे चेहरे गर्दन और हाथ से मसल कर हटाये ओर ठंडे पानी से धो दें। पहली ही बार में आपको फ़र्क दिखेगा।
नोट: आप इसे रोज़ रात को इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि रात को इसका रिजल्ट आता हैं।
Very good nice content
जवाब देंहटाएं😊
हटाएंVery good
जवाब देंहटाएंNice info!!!!
जवाब देंहटाएं