हेयर शाइनिंग ना हो तो बहुत बुरा लगता हैं। बाल तो ऐसे होने चाहिए जो हवा से बातें करे जिसे देख हर कोई कहे कि काश ऐसे बाल मेरे भी होते। लड़का हो या लड़की सभी का मन होता हैं, कि बाल खूबसूरत हो लेकिन कैसे घर पर ही सिर्फ एक छोटे से नुस्ख़े से कैसे हम बालो को शाइनिंग सिल्की बना सकते हैं।
तो ज़्यादा सोचिये मत एक छोटा सा नुस्ख़ा आपको आज़माना हैं और फिर देखिये आपके बाल कैसे खिल उठेंगे।
1.शैम्पू (कोई भी)।
2.एलो वेरा जैल।
3.शहद।
अब आपको बस इतना करना है जिस दिन आपको हेयर बाथ लेना हो उस समय बस आपको ये सारे इंग्रेडिएंट्स मिक्स करके बालों पर लगाने हैं फिर बालों को साफ़ पानी से धो लेना हैं। बाल जब सूख जाएंगे तब आप खुद महसूस करेंगे कि बालो में सॉफ्टनेस ओर गजब की चमक आ गयी हैं। तो जल्दी से ये ट्राय करे ओर बताये की आपको केस लगा ये नुस्ख़ा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know.