अगर आपका चेहरा काफ़ी रूखा हैं तो ये सिर्फ आपके लिए है । आपको कुछ ही दिनों में बेदाग़ त्वचा और निखरा हुआ चेहरा सिर्फ कुछ ही चीज़ों में मिलेगा। इसमें आपको ज़्यादा समान नही लेना पड़ेगा सिर्फ तीन चीज़े चाहिए होंगी ।
1 .ग्लिसरीन
2.गुलाबजल
3.नींबू का रस।
इन तीनो को बराबर मात्रा में मिलाना है ओर इतना बनाना है कि सिर्फ एक हफ्ते तक ही स्टोर कर सके । फिर इस मिश्रण को फ्रिज में रख दे ओर ठंडा होने पर रूई से रात के समय साफ़ चेहरे पर लगाए जिससे इसका असर अच्छे से हो । आप कुछ ही दिनों में देखेंगे कि आपका चेहरा खिल उठा है । तो चलिए ओर ट्राय करिये ओर बताईये की ये नुस्ख़ा कैसा लगा।
नोट- यह शिक्षित करने के माध्यम से है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know.