सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

तेजी से वजन कैसे होगा कम?

 अगर आपका वजन ज़्यादा हैं तो आपका मन करता होगा कि काश मेरा वजन  जल्दी कम हो जाये  लेकिन ज़्यादा जिम ना कर पाना कई बार मजबूरी भी हो जाती हैं । तो कोई बात नही आज हम आपको बताएगें बड़ा ही आसान तरीका जिससे आप रोज 100 ग्राम वजन कम कर सकते हैं। 


1-  आपको सबसे पहले सुबह उठकर गुनगुना पानी पीना हैं जिससे आपका पेट साफ हो जाये। अगर आप अर्जुन की छाल का पानी पियेंगे तो इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा । क़्योंकि अर्जुन की छाल चर्बी को काटती हैं जिससे वज़न अपने आप कम होने लगता है, तो आप इसका पानी खाली पेट पी सकते है।  ( अर्जुन की छाल को रातभर पानी मे भिगोकर रखना है)

2-  उसके बाद आपको ज़्यादा से ज़्यादा 1 घण्टा वॉक करनी है जितना हो सके उतना तेज़ चले।  इसके बाद थोड़ा आराम करके आप एक्सरसाइज शुरू करें।   

3-  इसके बाद से आपका खाना खाने की शुरुआत होती हैं, तो अब आपको सुबह कोई अच्छा सा फल खाना है आप कोई भी फल ले सकते हैं बस वो फल खट्टा न हो।  आप रोज फल में पपीता खा सकते हैं पपीता एक बहुत अच्छा ऑप्शन है पतला होने के लिए।

4-  नाश्ता करने का सोचते ही आपको ये ज़रूर याद रखना है कि आपका नाश्ता प्रोटीन युक्त होना चाहिए जिससे बॉडी में एनर्जी भी आ जाये और जो एनर्जी हम योग और वॉक पर लगा रहे है वो भी बॉडी पूरी कर लें। 

5-  नाश्ते के कुछ देर बाद अगर आपको भूख लगती है तो आप कोई भी फल खा सकते है।

6-  दोपहर के खाने का वक़्त आते ही तेज़ भूख लगने लगेगी तो इसमें आप पेट भर कर खाना खा सकते है।  आप 2 रोटी 1 चम्मच घी लगी हुई 1 कटोरी चावल दाल और कोई भी सब्जी ले सकते है साथ ही दही भी ले सकते है। 

7-  शाम होते ही अगर भूख लगने लगे तो आप  नींबू पानी ले सकते है। या फिर भुने हुये चने ले सकते हैं।

8-  अब रात का खाना ऐसा होना चाहिए जिससे पेट भी भरे और पेट हल्का भी रहे तो उसके लिए आप रात को दलिया, खिचड़ी या उबली हुई मूंग मसूद की दाल ले सकते हैं।  उसके साथ ही आप सलाद भी ले  जिससे आपका पेट अच्छे से भरेगा ओर भूख भी नही लगेगी। 

9- सोने से एक घण्टा पहले दूध पिये।

इन सभी तरीकों को अपनाकर आप अपने वज़न को कम कर सकते हैं। साथ ही जितना हो सके खूब पीना पियें और  याद रहे भूखा रहकर वज़न कम नही किया जा सकता पेट भरकर ही वज़न कम किया जा सकता हैं। क़्योंकि भूखा रहने से सिर्फ बॉडी में कमज़ोरी आती हैं ना कि वजन कम होता हैं।  इसलिए इन सभी रूल्स को आप फॉलो करेंगे तो कुछ ही टाइम में आप खुद पाएंगे कि आपका वजन धीरे धीरे कम होने लगा है। 


नोट-  किसी भी तरह का स्ट्रेस आपको नही होना चाहिए।  ज़्यादातर वज़न स्ट्रेस से ही बढ़ते हैं तो स्ट्रेस छोड़कर योग अपनाएं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नाभि में तेल डालने के अचूक फ़ायदे

 नाभि में तेल लगाने को हमारे घर के बुजुर्ग अक्सर ही हमे कहते हैं लेकिन हम कभी तेल लगाते हैं तो कभी नहीं। लेकिन अगर आपने इसके फ़ायदे जान लिए तो आप खुद तो लगाएंगे ही साथ ही अपने से जुड़े हर व्यक्ति को बताएंगे। तो अगर आप तेल को नाभि लगाने चाहते हैं तो ये जानना ज़्यादा ज़रूरी है कि किस तेल से का लाभ मिलता हैं। वैसे नाभि में तेल लगाना ओर नाभि के आसपास मालिश करना इससे कई बीमारी ठीक होती हैं।  अगर आपको ये बात नहीं पता थी तो ये जान लें की ऐसा मुमकिन हैं नाभि चिकित्सा के कारण ये संभव है। तो आइए जल्दी से जान लेते है नाभि में तेल डालने के फ़ायदे। बादाम - अगर आपके चेहरे पर टेंशन दिखती है या आपका चेरा मुरझाया हुआ रहता हैं तनाव रहता हैं सिर दर्द रहता है तो आप बादाम का तेल नाभि में लगाये यह दिमाग तेज भी करता है ओर साथ मे अगर आपको थकावट रहती हैं तो वो भी कम करता है।  जैतून- जिन लोगो को मोटापा खत्म करना है ये उनके लिए रामबाण है सिर्फ आपको जैतून का तेल नाभि में लगाकर नाभि के आसपास हल्के हाथों से मालिश करनी है। ओर अगर आपके जोड़ो में दर्द है तो भी आपके लिए बहुत फायदेमंद है।।     ...

घने बाल कैसे पाएं

आज कल के दौर में जितनी मिलावट खाने में मिलती हैं उतनी मिलावट अब हवा में भी मिलती हैं जिससे हमें शरीर के हर हिस्से पर फ़र्क पड़ता हैं। उनमें से एक हमारे बाल भी हैं हम सभी जानते हैं अगर बालो की केअर न कि जाए तो बाल गिरना शुरू कर देते है जल्दी ही सफ़ेद होने लगते हैं या फिर गंजापन भी दिखने लगता हैं तो आइए इन सब को वक़्त रहते ही रोका जाए ।  लेकिन कैसे किस तरह ये सब बोलने की ज़रूरत नही है बस थोड़ी सी मेहनत तो देखो लगेगी ही ज़्यादा कुछ नही करना बस थोड़ा अपनी खाने पर ध्यान देना हैं। हमारा हर एक बाल प्रोटीन से बना है अगर इसकी कमी होती हैं तो सबसे पहले हमारे बालों पर ही इसका असर दिखता है। तो सबसे पहले हमें अपने खाने में प्रोटीन को शामिल करना है जितना हो हेल्दी खाना खाना है और साथ ही आँवला को भी खाने में शामिल करना है इसे आप कच्चा या फिर उबाल कर कहा सकते हैं। आँवला में बालों की ग्रोथ को अच्छा करने के तत्व पाए जाते हैं।  तो चलिए अब ज़रूरी काम शुरू करते हैं। 1-  सरसों का तेल  2-  आँवला कच्चा 3-  मेथी दाने 4-  कलौंजी     सरसो के तेल को गर्म करना हैं अगर बर्तन ...

क्या आपने चुना अपने स्किनटोन के मुताबिक लिपस्टिक का शेड?

 मेकअप करने में हर महिला माहिर है लेकिन जब लिपस्टिक के शेड की बात आती है। तो हर कोई महिला इसी दुविधा में पड़ जाती है कि कौनसी लिपस्टिक उनपर फ़बेगी। क्योंकि हमारे स्किनटोन के हिसाब से ही हमे लिपस्टिक का चुनाव करना चाहिए क़्योंकि जो लिपस्टिक हमारी खूबसूरती को बड़ा सकती है उसी के ग़लत चुनाव से हमारी खूबसूरती को बेहद खराब भी कर सकती है। और एक अच्छे लुक के लिए या यूं कहें कि एक हसीन लुक के लिए लिपस्टिक का चयन स्किनटोन के हिसाब से ही होना चाहिए। साफ़ रंग- रंग साफ़ है तो आप हल्के कलर की या न्यूड कलर की लिपस्टिक का यूज़ करें और साथ ही आपका आँखों का मेकअप लाइट है तो आप डार्क कलर यूज़ करे। गेंहुआ रंग- अगर आपका रंग गेंहुआ है तो आप डार्क कलर यूज़ करे जैसे ऑरेंज, रेड जिससे आपका स्किन टोन ओर ज़्यादा निखरकर आएगा। साँवला रंग- सांवला रंग बहुत ही आकर्षक रंग होता हैं। इसपर आप डार्क कलर की लिपस्टिक लगाए जैसे महरून, डार्क ब्लाऊन, डार्क पिंक ये कलर आप पर काफी सूट करेंगे। नोट- किसी भी विशेषज्ञ से प्रेरित नही है। यह सिर्फ शिक्षित करने के माध्यम से बताया गया है।