अगर आपका वजन ज़्यादा हैं तो आपका मन करता होगा कि काश मेरा वजन जल्दी कम हो जाये लेकिन ज़्यादा जिम ना कर पाना कई बार मजबूरी भी हो जाती हैं । तो कोई बात नही आज हम आपको बताएगें बड़ा ही आसान तरीका जिससे आप रोज 100 ग्राम वजन कम कर सकते हैं। 1- आपको सबसे पहले सुबह उठकर गुनगुना पानी पीना हैं जिससे आपका पेट साफ हो जाये। अगर आप अर्जुन की छाल का पानी पियेंगे तो इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा । क़्योंकि अर्जुन की छाल चर्बी को काटती हैं जिससे वज़न अपने आप कम होने लगता है, तो आप इसका पानी खाली पेट पी सकते है। ( अर्जुन की छाल को रातभर पानी मे भिगोकर रखना है) 2- उसके बाद आपको ज़्यादा से ज़्यादा 1 घण्टा वॉक करनी है जितना हो सके उतना तेज़ चले। इसके बाद थोड़ा आराम करके आप एक्सरसाइज शुरू करें। 3- इसके बाद से आपका खाना खाने की शुरुआत होती हैं, तो अब आपको सुबह कोई अच्छा सा फल खाना है आप कोई भी फल ले सकते हैं बस वो फल खट्टा न हो। आप रोज फल में पपीता खा सकते हैं पपीता एक बहुत अच्छा ऑप्शन है पतला होने के लिए। 4- नाश्ता करने का सोचते ही आपको य...
It is related to health, beauty, home remedies etc in Hindi language. Enjoy the benefits of home remedies along with you yoga lifestyle.