आँखें अक़्सर बहुत कुछ कहती इसलिए ये आकर्षण का केंद्र भी कहलाती हैं। बेशक़ आपकी आँखें खूबसूरत हो लेकिन काजल का अपना एक अलग ही रोल है ये अपने आप में ही आपकी आँखों मे चार चांद लगा देती है। और अगर काजल घर की हो तो क्या बात है सोने पर सुहागा वाली कहावत पूरी सही बैठती हैं। आइये फिर देर किस बात की घर पर काजल बनाये सिर्फ 2 चीज़ों से जो आसानी आए आपको मिल जाएगी । 1-घी(शुद्ध घी) 2- बादाम 1 हमे घी का दीया जलाना हैं और उस पर कोई बर्तन इस तरह से रखना है जिससे दीये का धुआं उस बर्तन पर लगे। ऐसे ही जब तक दिया बुझ न जाये उसे ऐसे ही रहने दे । उसके बाद जब दिया बन्द हो जाये तो फिर उस बर्तन पर जितनी कालिख जमी है उसे किसी साफ़ शीशी में डाल लें। अब 1 बादाम लेकर उसे गैस पर जलाये उसे तब तक जलाये जब तक वो अंदर से पूरी तरह काला नहीं जो जाता । उसे फिर कूट कर उस शीशी में डाले और कुछ बूंदे गरम घी की डाले और उसे मिक्स करें किसी छोटी सी स्टिक से मिक्स कर सकते हैं ,और आपका काजल तैयार हैं आप इसे फ़्रिज में भी रख सकते हैं। इसके 2 फ़ायदे हैं 1- ज़्यादा गहरा काला होता हैं एक दम बाज़ार जैसा । 2- आँखों क...
It is related to health, beauty, home remedies etc in Hindi language. Enjoy the benefits of home remedies along with you yoga lifestyle.