डार्क नेक (काली गर्दन) अगर आपको शर्मिंदगी महसूस कराती हैं। जिससे कि आप कई बार अपनी गर्दन साफ़ करने के चक्कर मे उसे बहुत ज़्यादा रगड़ देते हैं। जिसकी वजह से गर्दन पर चोट जैसा निशान बन जाता है ओर इससे अर्थ का अनर्थ हो जाता हैं लेकिन आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है आपके लिये बहुत आसान सा घरेलू नुस्ख़ा हैं जो आप इस प्रकार से अपनी गर्दन को साफ़ करने पर कर सकते हैं। जिससे कोई केमिकल भी यूज़ नही करना पड़ेगा और आपका काम भी हो जाएगा।
1- कॉफ़ी पाउडर -1 चम्मच
2- हल्दी -1/4 चम्मच
3- दही -1 चम्मच
4- मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच
सभी सामग्री को मिक्स करके साफ़ गर्दन पर लगायें ओर 15 मिनट के लिये लगा रहने दे। उसके बाद सादे पानी से धो दें फिर साफ तौलिये से गर्दन को अच्छे से सुखाएं ओर आप पाएंगे कि अब आपकी गर्दन पहले से ज़्यादा साफ़ ओर चमक रही हैं।
लेकिन कई लोगो की गर्दन हार्मोन्स बदलने की वजह से भी काली हो जाती हैं जिससे कि उसपर इस तरह के नुस्ख़े काम नही करते। नतीजा वे लोग निराश हो जाते है कि ऐसा क्यू होता हैं। तो आप अपनी गर्दन को साफ करने के लिये किसी स्किन स्पेशलिस्ट को भी दिखा सकते हैं जिससे कि वह आपको खाने की दवाई ओर लगाने की दवाई देंगे। कई बार यह प्रेग्नेंसी में भी देखने को मिलता है और धीरे धीरे काली गर्दन अपने आप ठीक हो जाती हैं। लेकिन कई बार हार्मोन्स चेंज होने की वजह से गर्दन पर काले लाइन बन जाती हैं। जिसका टेस्ट कराने पर ही पता चलता है कि ऐसा किस कारण हो रहा है।
नोट - यह सिर्फ़ शिक्षित करने के माध्यम से है।
Haan Maine bhi ye kisi ko btaya tha 70% thik ho gya 😁👍
जवाब देंहटाएंVery informative
जवाब देंहटाएं