अगर आप भी डैंड्रफ को बोलना चाहते हैं बाय बाय। तो जल्दी से शुरू कीजिए ये काम झटपट करना है ये काम और आप हो जाएंगे डैंड्रफ से मुक्त। कहते हैं कई नुस्ख़े घर की रसोई में ही मिल जाते है ये भी उन ही में से एक है। 1.प्याज़ का रस। 2.तेल( कोई भी )। अब आपको तेल में प्याज़ का रस मिला कर बालों की जड़ों में लगाना हैं। और एक दो घण्टे बाद बालों को शैम्पू करना है बल सूखने के बाद आपको खुद दिखेगा की डेंड्रफ बहोत कम हो गयी है। अच्छा रिजल्ट पाने के लिए तेल को रात में लगाये ओर देखें। नोट: तेल को प्याज़ के रस के साथ गरम ना करें।
It is related to health, beauty, home remedies etc in Hindi language. Enjoy the benefits of home remedies along with you yoga lifestyle.