सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डैंड्रफ से छुटकारा ओर भी आसान?

 अगर आप भी डैंड्रफ को बोलना चाहते हैं बाय बाय।  तो जल्दी से शुरू कीजिए ये काम झटपट करना है ये काम और आप हो जाएंगे डैंड्रफ से मुक्त। कहते हैं कई नुस्ख़े घर की रसोई में ही मिल जाते है ये भी उन ही में से एक है। 1.प्याज़ का रस। 2.तेल( कोई भी )। अब आपको तेल में प्याज़ का रस मिला कर बालों की जड़ों में लगाना हैं। और एक दो घण्टे बाद बालों को शैम्पू करना है बल सूखने के बाद आपको खुद दिखेगा की डेंड्रफ बहोत कम हो गयी है। अच्छा रिजल्ट पाने के लिए तेल को रात में लगाये ओर देखें।  नोट: तेल को प्याज़ के रस के साथ गरम ना करें।

हेयर मास्क अब घर पर ही?

 हेयर शाइनिंग ना हो तो बहुत बुरा लगता हैं।  बाल तो ऐसे होने चाहिए जो हवा से बातें करे जिसे देख हर कोई कहे कि काश ऐसे बाल मेरे भी होते। लड़का हो या लड़की सभी का मन होता हैं, कि बाल खूबसूरत हो लेकिन कैसे घर पर ही सिर्फ एक छोटे से नुस्ख़े से कैसे हम बालो को शाइनिंग सिल्की बना सकते हैं।  तो ज़्यादा सोचिये मत एक छोटा सा नुस्ख़ा आपको आज़माना हैं और फिर देखिये आपके बाल कैसे खिल उठेंगे।  1.शैम्पू (कोई भी)। 2.एलो वेरा जैल। 3.शहद। अब आपको बस इतना करना है जिस दिन आपको हेयर बाथ लेना हो उस समय बस आपको ये सारे इंग्रेडिएंट्स मिक्स करके बालों पर लगाने हैं फिर बालों को साफ़ पानी से धो लेना हैं। बाल जब सूख जाएंगे तब आप खुद महसूस करेंगे कि बालो में सॉफ्टनेस ओर गजब की चमक आ गयी हैं। तो जल्दी से ये ट्राय करे ओर बताये की आपको केस लगा ये नुस्ख़ा।